तुम दर्शन हम नैना रामा लिरिक्स (Tum Darshan Hum Naina Rama Lyrics) -: कौशल्या की कोख से तुमने जनम लिया है ऐसे, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

तुम दर्शन हम नैना रामा लिरिक्स (Tum Darshan Hum Naina Rama Lyrics)
तुम दर्शन हम नैना रामा,
तुम दर्शन, हम नैना रामा…
कौशल्या की कोख से तुमने जनम लिया है ऐसे,
सुख समृद्धि की गंगा को मुख से जन्मे जैसे,
सरजू के तट झूम के गायें पल पल आज बधाई,
युग युग अँखियाँ तरसी है अब घडी यह पवन आई
मिल गया मन को चैना रामा
तुम दर्शन, हम नैना रामा…
हम जीवन हैं तुम मुक्ति,
हम मरुस्थल तुम जल की धार,
हम स्वार्थ की बूँद हैं रामा,
तुम करना का सिंधु अपार,
हम दीपक तुम ज्योति,
हम संतान है तुम हो पालनहार…
हम आशा विश्वास हो तुम,
हम झांझर हैं तुम झंकार,
तुम सूरज हम रैना रामा
तुम दर्शन, हम नैना रामा…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अवध में होली खेले रघुवीरा | राम नाम का डंका लिरिक्स |
राम नाम जपते जाओ लिरिक्स | जप जप के सीता राम लिरिक्स |
सीता राम के प्यारे पवन कुमार | राम आवे अयोध्या की और |
अवध में राम लला आये है | राम के नाम भरोसे चलना |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
तुम दर्शन हम नैना रामा लिरिक्स (Tum Darshan Hum Naina Rama Lyrics) -: कौशल्या की कोख से तुमने जनम लिया है ऐसे (Tum Darshan Hum Naina Rama Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !