गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी लिरिक्स (Gaura Bihane Aaye Hai Bholenath Ji Lyrics)

गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी लिरिक्स

अजब अनोखा करके श्रृंगार,
होकर नंदी पर वो सवार,
गौरा बिहाने आए है भोलेनाथ जी,
गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी… -2

देवगण बाराती,
ब्रम्हा विष्णु भी है साथ आए,
देवियाँ भी मिलकर,
शोभा बारात की सब बढ़ाए,
ऋषि मुनियों संग नारद,
महिमा गाते है, भोलेनाथ की,
गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी…

शुक्र और शनिचर,
अपनी लीला अलग ही दिखाए,
भुत प्रेत और चुड़ेले,
देखो हुडदंग कैसा मचाए,
कोई नाचे कोई कूदे,
कोई दिखलाता है, लम्बे दांत जी,
गौरा बिहाने, आए हैं भोलेनाथ जी…

चली बारात शिव की,
आई राजा हिमाचल के द्वारे,
भागे है लोग डरकर,
बंद कर ली है घर की किवाड़े,
नगरी में शोर हुआ,
घर घर चर्चा है, बारात का,
गौरा बिहाने, आए हैं भोलेनाथ जी…

ब्याह हुआ ख़ुशी से,
देव सारे गए अपने घर को,
है मगन गौरा जी,
पाया है आज मनचाहे वर को,
धन्य हुआ आज ‘अमर’,
लिखकर महिमा ये, भोलेनाथ की,
गौरा बिहाने, आए हैं भोलेनाथ जी…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया हैशंकर ने खुद लिखी है लिरिक्स
शिवजी के डमरू से निकला लिरिक्सजो शिव को ध्याते है शिव उनके है
डमरू वाला बड़ा दिलवाला लिरिक्ससुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: