शिवजी के डमरू से निकला लिरिक्स (Shivji Ke Damru Se Nikla Lyrics)
शिवजी के डमरू से निकला रघुपति राघव राजा राम,
शिवजी के डमरू से निकला रघुपति राघव राजा राम,
नारद की वीणा से निकला पतित पावन सीताराम,
शिवजी के डमरू से, निकला रघुपति राघव राजा राम…
अर्जुन के गाँढिव से निकला जय मधुसुधन जय घनश्याम,
द्रोपदी की आह से निकला भक्त के रक्षक हे भगवान,
शिव जी के डमरू से, निकला रघुपति राघव राजा राम…
शबरी के बैरो से निकला भाव के भूखे हे भगवान,
भक्त प्रहलाद के मुख से निकला तुझमें राम मुझमें राम,
शिव जी के डमरू से, निकला रघुपति राघव राजा राम…
बृज की कुंज गली से निकला जय गुरुदाता जय गुरुनाम,
चार वेद छः शास्त्र पुकारे हरि ओम हरि ओम सीताराम,
शिव जी के डमरू से, निकला रघुपति राघव राजा राम…
शंकर के डमरू से निकला रघुपति राघव राजा राम,
शिव जी के डमरू से निकला रघुपति राघव राजा राम,
नारद की वीणा से निकला पतित पावन सीताराम,
शिव जी के डमरू से, निकला रघुपति राघव राजा राम…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
जो शिव को ध्याते है शिव उनके है | डमरू वाला बड़ा दिलवाला लिरिक्स |
सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं | तेरी लटा मेरे मन भाई लिरिक्स |
शिवजी से दिल लगा ले लिरिक्स | ज्योर्तिर्लिंग का ध्यान करो लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in