शंकर ने खुद लिखी है लिरिक्स | Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शंकर ने खुद लिखी है श्री राम की कहानी है लिरिक्स (Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शंकर ने खुद लिखी है लिरिक्स (Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics)

शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी है,
शंकर ने, खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी…

है चार घाट इसमें,
वक्ता है चार ज्ञानी,
शंकर ने, खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी,
शंकर ने, खुद लिखी है…

कहीं याज्ञवल्क्य वक्ता,
बैठे हैं एक किनारे,
कहीं है गरुड़ जी श्रोता,
वक्ता भुसुंडि न्यारे…

कहीं व्यास है महेश्वर,
श्रोता स्वयं भवानी,
शंकर ने, खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी…

छंदों में भाव भर कर,
शंकर ने है सुनाया,
गोस्वामी जी ने मथ कर,
अमृतमयी बनाया,
सुख दायनि कथा है,
लगती सुगम्य वाणी,
शंकर ने, खुद लिखी है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिवजी के डमरू से निकला लिरिक्सजो शिव को ध्याते है शिव उनके है
डमरू वाला बड़ा दिलवाला लिरिक्ससुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं
तेरी लटा मेरे मन भाई लिरिक्सशिवजी से दिल लगा ले लिरिक्स
ज्योर्तिर्लिंग का ध्यान करो लिरिक्सकभी तो भोले भंडारी हो कभी तो

शंकर ने खुद लिखी है श्री राम की कहानी है लिरिक्स (Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics) श्री राम की कहानी है (Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

शंकर ने खुद लिखी है लिरिक्स (Shankar Ne Khud Likhi Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: