सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स
सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं,
भर दो झोली खाली द्वार तेरे आया हूं…
तेरी काशी में गंगा बहत है,
लाज रखो त्रिपुरारी,
द्वार तेरे आया हूं,
सुन भोले त्रिपुरारी,
द्वार तेरे आया हूं…
उज्जैन नगर के राजा होकर,
भस्मी रमाय त्रिपुरारी,
द्वार तेरे आया हूं,
भर दो झोली खाली,
द्वार तेरे आया हूं…
सुन भोले त्रिपुरारी,
द्वार तेरे आया हूं,
भर दो झोली खाली,
द्वार तेरे आया हूं…
दक्ष राजा ने यज्ञ रचाया,
तांडव करे त्रिपुरारी,
द्वार तेरे आया हूं,
भर दो झोली खाली,
द्वार तेरे आया हूं…
सुन भोले त्रिपुरारी, द्वार तेरे आया हूं,
भर दो झोली खाली द्वार तेरे आया हूं…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
तेरी लटा मेरे मन भाई लिरिक्स | शिवजी से दिल लगा ले लिरिक्स |
ज्योर्तिर्लिंग का ध्यान करो लिरिक्स | कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो |
बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर | ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in