ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है लिरिक्स (Le Chal Ri Gaura Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है लिरिक्स (Le Chal Ri Gaura Lyrics)
वृंदावन जाने की मेरे मन में आई है,
चल ले चल री गौरा वहां दुनिया जा रही है,
चल ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है…
वहां नर नहीं जाते हैं, वहां नारी जाती हैं,
मेरी नारी बनने की, मेरे मन में आई है,
चल ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है…
वहां डमरु नहीं बजता, वहां मुरली बजती है,
मेरे मुरली सुनने की, बड़ी मन में आ रही है,
चल ले चल री गौरा, वहाँ दुनिया जा रही है…
वहां भांग नहीं मिलती, माखन मिलता है,
मेरे माखन खाने की, बड़ी मन में आ रही है,
चल ले चल री गौरा, वहां दुनिया जा रही है…
वहां तांडव नहीं होता, वहां रास होता है,
मेरे रास देखने की, बड़ी मन में आ रही है,
चल ले चल री गौरा, वहां दुनिया जा रही है…
वृंदावन जाने की, मेरे मन में आई है,
चल ले चल री गौरा, वहां दुनिया जा रही है,
चल ले चल री गौरा, वहां दुनिया जा रही है…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
ले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है लिरिक्स (Le Chal Ri Gaura Lyrics) -: वृंदावन जाने की मेरे मन में आई है (Le Chal Ri Gaura Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
