चढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स | Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

चढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स (Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

चढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स (Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics)

चढ़ा ले लोटा जल भर के,
तेरा कल्याण हो जाए,
कंटीली राह जीवन की,
तेरी आसान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा, जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए…

बड़े भोले मेरे भगवन,
ना दूजा आपसा दानी,
बिना सोचे ही दे देते,
ना दूजा आपका सानी,
शरण में आ भी जा पुरे,
तेरे अरमान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा, जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए…

बना सोने या चांदी का,
भले जलपात्र ना तेरा,
अगर श्रद्धा से हो लबलब,
चढ़े क्षण मात्र में तेरा,
तेरे दुखड़े मिटाने का,
भगत फरमान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा, जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए…

बड़ा प्यारा है जल इनको,
हमेशा शीश पर धारे,
तू भरके भाव की गगरी,
भगत चौखट पे आजा रे,
हमेशा ‘हर्ष’खुशियों के,
तेरे दिन मान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा, जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए…

चढ़ा ले लोटा जल भर के,
तेरा कल्याण हो जाए,
कंटीली राह जीवन की,
तेरी आसान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा, जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए…
!! Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics !!

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
ॐ शम्भो शंकर नमः शिवाय लिरिक्सभोले के दर से मिलेगा लिरिक्स
शिव नाम जपने की रात आई लिरिक्समै रम गया तेरी काशी में लिरिक्स
हो जो नजरे करम आपकी फिर नहींजोगी भेष धरकर नंदी पे चढ़कर
नीलकंठ तेरो नाम लिरिक्सश्री शिव पञ्चकम् स्तोत्र

चढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स (Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics) -: चढ़ा ले लोटा जल भर के तेरा कल्याण हो जाए, कंटीली राह जीवन की तेरी आसान हो जाए (Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

चढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स (Chadha Le Lota Jal Bhar Ke Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: