दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की | Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की (Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics) -: याद आती है कलेजे में मेरे भगवान की, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics, दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की

दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की (Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics)

दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की,
याद आती है कलेजे में मेरे भगवान की,
दिल ने दिल भरके ना देखी…

प्रेम हो तो ऐसा हो जैसा किया मीराबाई ने,
बनके जोगन चल पड़ी ले माला हरि के नाम की,
दिल ने दिल भरके ना देखी…

भक्ति हो तो ऐसी हो जैसी करी हनुमान ने,
फाड़कर छाती दिखा दी मूर्ति सिया राम की,
दिल ने दिल भरके ना देखी…

फोड़ कर आंखें यू बोले बिलवा मंगल सूरदास,
जिनमें छवि हरि कि नहीं वह आंख हैं किस काम की,
दिल ने दिल भरके ना देखी…

तुझको तुझसे मांगती हूं देना हो तो दे मुझे,
दुनिया की धन और यह दौलत है मेरे किस काम की,
दिल ने दिल भरके ना देखी…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम जपले जिंदड़िये नीएक सहारा राम तुम्हारा
मुझे तेरा सहारा श्री रामजन्मे हैं रघुरैया अवध में
श्री राम नगरी बसे सरयूराम नाम की माला जप लो
सीता आगे धरे ना पांवअवधपुरी जाने को जी चाहता

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सिया राम की (Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics) -: याद आती है कलेजे में मेरे भगवान की (Dil Ne Dil Bhar ke Na Dekhi Murti Siya Ram Ki Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: