एक सहारा राम तुम्हारा लिरिक्स | Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

एक सहारा राम तुम्हारा लिरिक्स (Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics) -: बाक़ी सब जग माया, तुमने थामा हाथ हमारा, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics, एक सहारा राम तुम्हारा लिरिक्स

एक सहारा राम तुम्हारा लिरिक्स (Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics)

तेरा सहारा, इक तेरा सहारा,
तेरा सहारा, इक तेरा सहारा,
एक सहारा, राम तुम्हारा…

एक सहारा राम तुम्हारा,
बाक़ी सब जग माया,
तुमने थामा हाथ हमारा,
जब कोई काम ना आया,
ऐक सहारा, राम तुम्हारा,
तेरा सहारा, इक तेरा सहारा…

राम तुम्हारी शरण में आकर,
और कहाँ अब जाऊँ,
चरनों की धूली बन कर मैं,
ख़ुशक़िस्मत कहलाऊँ,
मन दर्पन में अपने,
साहिल रूप तुम्हारा पाऊँ,
एक सहारा, राम तुम्हारा…

तन को रोज़ सजाऐ मानुष
मन पर मैल चढ़ाऐ
अजर अमर जैसे हो काया
कुछ ऐसे इतराऐ
तन को रोज़ सजाऐ,
मानुष मन पर मैल चढ़ाऐ,
अजर अमर जैसे हो…

काया कुछ ऐसे इतराऐ,
माटी का तन, माटी होकर
माटी में मिल जाऐ
एक सहारा, राम तुम्हारा…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मुझे तेरा सहारा श्री राम लिरिक्सजन्मे हैं रघुरैया अवध में लिरिक्स
श्री राम नगरी बसे सरयू के तीरेराम नाम की माला जप लो
सीता आगे धरे ना पांव लिरिक्सअवधपुरी जाने को जी चाहता है
सीता के राम रखवाले थे लिरिक्सरघुवर ने धनुष को दिया तोड़

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

एक सहारा राम तुम्हारा लिरिक्स (Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics) -: बाक़ी सब जग माया, तुमने थामा हाथ हमारा (Ek Sahara Ram Tumhara Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: