दवा में राम जी का नाम चाहिए लिरिक्स
राजा हो या भिखारी सब को येही बीमारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाहिए…
तू छोड़ दे कपट को मत कर किसी से धोखा,
इंसान को मिलता है जीवन में एक मौका,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाहिए…
श्री राम नाम तन ही जीवन में काम आये,
मुश्किल करे हर आशा जीवन में खुशियां लाये,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में, राम जी का नाम चाहिए…
ये आसमान खड़ा है इसी नाम के सहारे,
ये नाम ही प्यारे करता है वारे न्यारे,
तुम्हे भीम सेन और क्या इनाम चाहिए,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में, राम जी का नाम चाहिए…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर | मैं तो राम ही राम पुकारू लिरिक्स |
सालासर में है ठिकाना लिरिक्स | घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर |
जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स | मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in