कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Kandhe Par Do Veer Bithakar Chale Veer Hanuman Lyrics, कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान लिरिक्स
Kandhe Par Do Veer Bithakar Chale Veer Hanuman Lyrics

कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान लिरिक्स

दुर्गम पर्वत मार्ग पे, निज सेवक के संग आइए स्वामी,
भक्त के काँधे पे आन बिराजिए, भक्त का मान बढ़ाइए स्वामी

ऐसे भक्त कहाँ कहाँ जग में ऐसे भगवान,
ऐसे भक्त कहाँ कहाँ जग में ऐसे भगवान,
कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान,
कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान…

राम पयो ग़ज हनुमत हंसा,
अति प्रसन सुनी नाथ प्रशंसा,
निश दिन रेहत राम के द्वारे,
राम महा दिन कपि रखवाले,
रामचंद्र हनुमान चकोरा,
चितवत रेहत राम की ओरा…

भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलं को लिया पहचान,
भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलं को लिया पहचान,
कांधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान,
कांधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान…

राम लखन अरु हनुमंत वीरा,
मानहु पारथी संमुत हीरा,
तीनो होत सुशोभित ऐसे,
तीन लोक एक संग हो जैसे,
पुलकित दास नैन जलछायो,
अक्श नीर सुख हनुमंत पायो…

आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान,
आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान,
कांधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान,
कांधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान…

विद्यावान गुणी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर,
आपन तेज सम्हारो आपै,
तीनों लोक हांक तें कांपै,
दुर्गम काज जगत के जेते,
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते…

प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान,
प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान,
कांधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीरमैं तो राम ही राम पुकारू
जय वीरा जय महावीरा लिरिक्समेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स
हनुमंत नाम सबसे अनमोल है जहाँ मेंऐसे बजरंग बाला लिरिक्स
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: