आए हैं मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स (Aaye Hain Mere Raghunath Lyrics)
आए हैं मेरे रघुनाथ सुन भरत,
जब ये बात सियां राम लखन के साथ साथ,
साथ हनुमान भी आये भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से आये संग हनुमत को भी लाये,
आए हैं मेरे रघुनाथ सुन भरत,
जब ये बात सियां राम लखन के साथ साथ…
जब सुनी राम के मुख से महावीर की गौरव गाथा,
बजरंगी के चरणों पर झुक गया भरत का माथा,
कहा भरत ने जोड के हाथ धन्य हुआ दर्शन पाके ,
भरत मनमे हर्षाये,
राम जब वन से आये संग हनुमत को भी लाये…
हनुमान जो तू न होते तो कौन संजीवनी लाता,
माँ सिया की सुध लेने को था कौन था लंका जाता ,
पातळ से तुम ही नाथ राम और लखन बुलाये,
राम जब वन से आये संग हनुमत को भी लाये…
श्री राम चन्दर को तुम से संकट से सदा उभारा,
हर जन्म में संकट मोचन मैं रहु गा ऋणी तुम्हारा,
मुझ रहेगा हर पल याद गांव तुम राम के आये,
राम जब वन से आये संग हनुमत को भी लाये…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी | हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज |
मोरे श्यामल वरण के राम लिरिक्स | जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स |
मेरे घर राम आए हैं लिरिक्स | उठ खड़ा हो लक्ष्मण भैया जी ना लगे |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in