जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स (Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स (Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics)
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
जहां आप रख लोगे वहीं मैं रहूँगा…
यह जीवन समर्पित चरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूँगा,
जहां ले चलोगे, वहीं मैं चलूंगा…
ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी,
करलो करालो जो है तेरी मर्जी,
कहना भी होगा तो तुम्ही से कहूँगा,
जहां ले चलोगे, वहीं मैं चलूंगा…
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
जो भी कहोगे तुम, वही मैं करूँगा,
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स (Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics) जहां आप रख लोगे वहीं मैं रहूँगा (Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
