शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स | Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स (Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स (Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics)

शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भगवन,
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी,
दया करो हे दयालु भगवन…

न हम में बल है न हम में शक्ति,
न हम में साधन न हम में भक्ति,
तुम्हरे दर के है हम भिखारी,
दया करो हे दयालु भगवन…

जो तुम हो स्वामी तो हम हैं सेवक,
जो तुम पालक हो तो हम हैं बालक,
जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी,
दया करो हे दयालु भगवन…

हुये है जो हम तो है तुम्हारे,
भले है जो हम तो है तुम्हारे,
तुम्हरे हो कर भी है दुखारी,
दया करो हे दयालु भगवन…

प्रदान करदो महान शक्ति,
भरो हमारे में ग्यान भक्ति,
कभी कहाओ किरपा बिहारी,
दया करो हे दयालु भगवन…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
आए हैं मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्सराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोजमोरे श्यामल वरण के राम लिरिक्स
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्समेरे घर राम आए हैं लिरिक्स
उठ खड़ा हो लक्ष्मण भैया जी ना लगेमेरे जागे हैं सोये भाग लिरिक्स

शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स (Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics) -: शरण में आये हैं हम तुम्हारी दया करो हे दयालु भगवन (Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स (Sharan Me Aaye Hai Hum Tumhari Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: