ना झटको जटाओं से गंगा लिरिक्स | Na Jhatko Jatao Se Ganga Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
ना झटको जटाओं से गंगा लिरिक्स (Na Jhatko Jatao Se Ganga Lyrics)

ना झटको जटाओं से गंगा लिरिक्स (Na Jhatko Jatao Se Ganga Lyrics)

ना झटको जटाओं से गंगा हमारी गोरा भीग जाएगी

भोले के माथे का चंदा गोरा की बिंदिया में चमका,
चमक यह कैसे दमकेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

गले में सर्पों की माला गौरा के घरवा से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

भोले के हाथ के डमरु गौरा के कंगना से उलझा,
यह उलझन कैसे समझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

भोले के अंग मुरागाछा ला गोरा की चुनरी से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

भोले के पैर के घुंघरू गोरा की पायल से उलझी,
यह उलझन कैसे सुलझेगी नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

भोले के संग में गोरा गोरा की गोद में गणपत,
तीनों का मेल है कैसा नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे नजारा तुम भी देखोगे…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
हे शिव जी हे भोले हे शंकर महेश्वरगौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी हैगौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी
भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया हैशंकर ने खुद लिखी है लिरिक्स
Shiv Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: