सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स
सूना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा…
तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंने दिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार, भोले घर मेरे आजा…
तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार, भोले घर मेरे आजा…
राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार, भोले घर मेरे आजा…
तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सूना है मेरा, घर द्वार..
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
ना झटको जटाओं से गंगा लिरिक्स | हे शिव जी हे भोले हे शंकर महेश्वर |
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा | अमर नाथ शिव सब के पालन हारी |
गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जी | भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in