सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स | Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स (Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स (Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics)

सूना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा

तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंने दिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार, भोले घर मेरे आजा…

तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार, भोले घर मेरे आजा…

राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार, भोले घर मेरे आजा…

तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सूना है मेरा, घर द्वार..

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
ना झटको जटाओं से गंगा लिरिक्सहे शिव जी हे भोले हे शंकर महेश्वर
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखाअमर नाथ शिव सब के पालन हारी
गौरा बिहाने आए हैं भोलेनाथ जीभोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया
शंकर ने खुद लिखी है लिरिक्सशिवजी के डमरू से निकला लिरिक्स

सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स (Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics) -: सूना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा, तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंने दिल की कहानी (Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

सूना है मेरा घर द्वार भोले लिरिक्स (Soona Hai Mera Ghar Dwar Bhole Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: