ये दीवाना राम का लिरिक्स | Ye Deewana Ram Ka Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ये दीवाना राम का लिरिक्स (Ye Deewana Ram Ka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

ये दीवाना राम का लिरिक्स (Ye Deewana Ram Ka Lyrics)

वीर बलवान का मेरे हनुमान का,
रुतबा निराला है,
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये,
जपता रहे राम का नाम,
ये दीवाना राम का ये दीवाना…

सेवक प्यारा बजरंग बाला,
राम के धुन में रहमत वाला,
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी,
दातारी माँ अंजनी लाला,
बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए,
देता सुख चैन ये राम,
ये दीवाना राम का ये दीवाना…

राम सिया को दिल में बसाया,
चिर के सीना दरश कराया,
चाहत की परिभाषा इसने,
बिच सभा में ही सीखलाया,
रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त,
तुझे ना दूजा काम,
ये दीवाना, राम का ये दीवाना…

बल बुद्दी दातार है बाला,
मारुती नंदन बडा दिल वाला,
संकट मोचन मंगलकारी,
संतो का है रख्वाला,
ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये,
मै करू तुजे प्रणाम,
ये दीवाना, राम का ये दीवाना…

वीर बलवान का मेरे हनुमान का,
रुतबा निराला है,
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये,
जपता रहे राम का नाम,
ये दीवाना, राम का ये दीवाना…
Ye Deewana Ram Ka Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
बाबा का दरबार सुहाना लगता हैवो नाम तो हनुमान है लिरिक्स
जिसने दिल से याद कियाआगे बजरंगी नाचे लिरिक्स
बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते हैमेरी सुन लो मारुती नंदन
यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमानराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जालाल लंगोटो हाथ मे घोटो

ये दीवाना राम का लिरिक्स (Ye Deewana Ram Ka Lyrics) -: वीर बलवान का मेरे हनुमान का रुतबा निराला है, चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये (Ye Deewana Ram Ka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: