वाह रे हनुमान जी लिरिक्स | Wah Re Hanuman Ji Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

वाह रे हनुमान जी लिरिक्स (Wah Re Hanuman Ji Lyrics), हनुमान भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

वाह रे हनुमान जी लिरिक्स (Wah Re Hanuman Ji Lyrics)

तन में मन में रोम रोम में,
बैठे हैं सिया राम जी, मेरे राम जी,
वाह रे वाह रे हनुमान जी… – 2

सिया राम की भक्ति करेगा,
जीवन सुख ही सुख पायेगा,
भव बंधन सब दूर हटेगा,
मन प्रभु चरणों में जाएगा,
फिर बोले सिया राम जी, मेरे राम जी,
बैठे हैं सिया राम जी, मेरे राम जी,
वाह रे वाह रे हनुमान जी… – 2

जो भी इनके शरण में आए,
उसके सब दुखड़े मिट जाए,
ऐसी दृष्टि बजरंग डाले,
राम प्रभु की भक्ति पाए,
फिर बोले सिया राम जी, मेरे राम जी,
बैठे हैं सिया राम जी, मेरे राम जी,
वाह रे वाह रे, हनुमान जी…- 2

मेरी भी बस आस यही है,
राम दरश की प्यास जगी है,
हे हनुमंत मेरा काम करा दो,
रामजी से मुलाकात करा दो,
फिर गाऊं सिया राम जी, मेरे राम जी,
बैठे हैं सिया राम जी, मेरे राम जी,
वाह रे वाह रे, हनुमान जी…- 2

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
ये दीवाना राम का लिरिक्सबाबा का दरबार सुहाना लगता है
वो नाम तो हनुमान हैजिसने दिल से याद किया
आगे बजरंगी नाचे लिरिक्सबजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है
मेरी सुन लो मारुती नंदनयह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिनाखुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमाना
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: