बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स | Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स (Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स (Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics)

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है,
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी,
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे,
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ-बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे,
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…

बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…
Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
वो नाम तो हनुमान हैजिसने दिल से याद किया
आगे बजरंगी नाचे लिरिक्सबजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है
मेरी सुन लो मारुती नंदनयह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिनाखुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
लाल लंगोटो हाथ मे घोटोजय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली

बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स (Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics) भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है (Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: