बजरंगबली बजरंगबली जिसने दिल से याद किया लिरिक्स (Jisne Dil Se Yaad Kiya Lyrics)
बजरंगबली बजरंगबली,
बजरंगबली बजरंगबली,
जिसने दिल से याद किया,
उसकी बला टली,
बजरंगबली बजरंगबली,
बजरंगबली बजरंगबली…
संकट मोचन उनको कहते,
जो कहते ना कष्ट रहते,
बल बुद्धि विद्या वो देते,
आँखों से ना आँसू बहते,
देखो उनकी ज्ञान ज्योति
कण कण में जली,
जली, जली, जली, जली,
बजरंगबली बजरंगबली,
बजरंगबली बजरंगबली…
जिनके हृदय में श्री राम,
उनके हृदय में हनुमान,
हनुमान का ध्यान करे जो,
शनि भी करते हैं कल्याण,
हनुमान के आगे,
असुरों की एक ना चली
बजरंगबली बजरंगबली,
बजरंगबली बजरंगबली…
भटकों को वो राह दिखाएं,
भूलों को घर वापस लाएं,
अज्ञानी का ज्ञान बढ़ाएं,
सुमिरन भाव से खुश हो जावे,
मंगल शनि जो ध्यान लगावें
हो जाए भली भली,
बजरंगबली बजरंगबली,
बजरंगबली बजरंगबली,
हनुमत नमः, हनुमत नमः…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
आगे बजरंगी नाचे लिरिक्स | बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है |
मेरी सुन लो मारुती नंदन | यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान |
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना | खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in