ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम लिरिक्स (Uche Uche Mandir Tere Uncha Tera Dham Lyrics) हे कैलाश के वासी भोले, हम करते है तुझे प्रणाम, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम लिरिक्स (Uche Uche Mandir Tere Uncha Tera Dham Lyrics)
ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम,
हे कैलाश के वासी भोले, हम करते है तुझे प्रणाम…
अद्भुत है संसार यहाँ पर कई भूलेखे है,
तरह तरह के खेल जगत मे हमने देखे है,
तू है भाग्य विधाता तेरे लेख सुलेखे है,
तू लिखने वाला है ये सब तेरे लेखे है,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…
पारब्रह्म परमेश्वर तू है हर कोई माने रे,
सब तेरे बालक है क्या अपने बेगान रे,
तू अंतर्यामी सबकी पीडा पहचाने रे,
सबके ही हृदय मे बैठा घट घट की जाने रे,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…
हे योगेश्वर योग से तुने जगत बनाया है,
तन पे तूने भस्म रमा के अलख जगाया है,
कही धुप के रंग सुनहरे कही पे छाया है,
तूने किया है वही जो तेरे मन को भाया है,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
Shiv Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in