मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स | Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amli Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amli Lyrics)

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amli Lyrics)

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली…

कहा रहे मेरा बैलनाथ और कहा रहे गणेश ,कहा रहे मेरा भोले शंकर,
लम्बे-लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी….

जंगल रहे मेरा बैलनाथ और मन्दिर रहे गणेश केलाशो में भोले शंकर,
लम्बे-लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

क्या पिए मेरे बैलनाथ और क्या पिए गणेश क्या पिए मेरे भोले शंकर,
लम्बे-लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

पानी पिएं मेरे बैलनाथ ओर दुध पिए गणेश, भांग पिए मेरे भोले शंकर,
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला, है भंडारी…

क्या खाएं मेरे बैलनाथ और क्या खाएं गणेश,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे-लंबे केश,
मेरा भोला, है भंडारी…

घास खाएं मेरे बैलनाथ और लड्डू खाएं गणेश, फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे-लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश,
मेरा भोला है, भंडारी जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मेरे दिल के करो अरमान मेरे भोले जीमेरा भोला सुपरस्टार लिरिक्स
मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान मेंतू नागेश्वर तू ही महेश्वर लिरिक्स
डम डम बाजे तेरा डमरू लिरिक्सदेखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: