चले मेरे भोले का सिक्का लिरिक्स | Chale Mere Bhole Ka Sikka Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

चले मेरे भोले का सिक्का लिरिक्स (Chale Mere Bhole Ka Sikka Lyrics) -: कांधे पै कावड़ भोले की, और माथे पे टीका, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

चले मेरे भोले का सिक्का लिरिक्स (Chale Mere Bhole Ka Sikka Lyrics)

चले मेरे भोले का सिक्का लिरिक्स (Chale Mere Bhole Ka Sikka Lyrics)

हां धूम मची है हरिद्वार, चलो भोले जी के द्वारे,
ईस्ट वेस्ट और साउथ नॉर्थ, गूंजे बम के जयकारे -2,
कांधे पै कावड़ भोले की, और माथे पे टीका,
चले मेरे भोले का सिक्का…

अपनी धून में मस्त रह कोई, भांग का रगड़ा लावै सै,
अपने हाथा घोट घोट कै, बम भोले नै प्यावै सै -2
कावड़िये और भांग बिना तो, भोले का रंग फीका,
चले मेरे, भोले का…

भोले जैसा देव नहीं सै, और कोई भी दूजा जी
ऑल वर्ल्ड में करते हैं, सब बम भोले की पूजा जी -2
जर्मन हो जापान चाहे, फिर चाहे हो अमरिका,
चले मेरे, भोले का…

भीमसेन भोले की नजर में, कोई बड़ा ना छोटा जी,
भोले को तो सब है प्यारे, खरा हो चाहे खोटा जी -2
तीन लोक और चौदह भवन में, बम भोले का रुक्का,
चले मेरे, भोले…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
चल चल रे कांवरिया भर भर के गगरियामेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
मेरे दिल के करो अरमान मेरे भोले जीमेरा भोला सुपरस्टार लिरिक्स
मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान मेंतू नागेश्वर तू ही महेश्वर लिरिक्स
डम डम बाजे तेरा डमरू लिरिक्सदेखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स
जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्ससावन को आने दो लिरिक्स
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: