तेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स | Tere Kai Janam Ban Jaaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स (Tere Kai Janam Ban Jaaye Lyrics) जो हरि से प्यार हो जाये, तो करुणा कर से कोई दिन, तेरा दीदार हो जाये, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

Tere Kai Janam Ban Jaaye Lyrics ( तेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स )

तेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स (Tere Kai Janam Ban Jaaye Lyrics)

तेरे कई जन्म बन जायें,
जो हरि से प्यार हो जाये,
तो करुणा कर से कोई दिन,
तेरा दीदार हो जाये !!

भटकता रहता है प्राणी,
जन्म मृत्यु के बंधन में,
जगत के मोह माया में,
वही रिश्तों के बंधन में,
ये उलझन सारी मिट जाये,
जो प्रभु पतवार हो जाये !!

ये तेरा है ये मेरा है कि रट,
जब तक लगाएगा,
तो भव सागर से तूँ प्राणी,
यूं ही गोता लगाएगा,
ये झंझट सारी मिट जाए,
अगर वो यार हो जाये !!

ये झूठा माया का चक्कर,
तुझे तरने नही देगा,
तुझे “राजेन्द्र” जीवन में,
उबरने ये नही देगा,
हरि भक्ति है युक्ति गर,
तुझे स्वीकार हो जाये !!

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादेमैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है
नैना निरखे बारम्बार सिणगार प्यारो लागेतेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना
आये शरण हम नंदलाला लिरिक्सयो नटवर नंद का लाल लिरिक्स
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आईयशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी
आयो रे आयो नंदलाल बिरज मेंराधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: