आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स | Aaye Sharan Hum Nandlala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स (Aaye Sharan Hum Nandlala Lyrics) हे नंदलाला मेरे गोपाला श्री कृष्णा गोपाला, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

Aaye Sharan Hum Nandlala Lyrics ( आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स )

आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स (Aaye Sharan Hum Nandlala Lyrics)

श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला,
हे नंदलाला मेरे गोपाला,
श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला…

हम बालक हरी कुछ ना जाने, अपना सब कुछ तुम को माने,
मुरली की वो तान सुनादे, जिसकी सुन हो जाए दीवाने,
तू सबका है रखवाला, आये शरण……

हम सब बच्चे है प्रभु तेरे, दूर करो मन के अंधेरे,
हृदय ज्ञान की ज्योत जगादो, ना अज्ञान हमे कभी घेरे,
दिखा प्रेम का उजियाला, आये शरण………

ऐसी कृपा हम पर कर दो, हाथ दया का सर पे धर दो,
दुख की धूप कभी ना आये, सुख से केशव दामन भर दो,
तू मेरा मुरली वाला, आये शरण……….

तेरी सब संतान प्रभु है, हम बालक नादान प्रभु है,
दोष हमारे चित नही धरना, कहे भूलन अंजान प्रभु है,
हरीश जपे प्रभु तेरी माला, आये शरण………

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
यो नटवर नंद का लाल लिरिक्सआजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई
यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भीआयो रे आयो नंदलाल बिरज में
राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानीश्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया
बन घुँघरू नच्चाँ मैं दर तेरे लिरिक्सश्याम के नैना कारे नैनो लिरिक्स
मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओतेरी याद बड़ी तड़पाये लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: