मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स | Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स (Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics) -: मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैं इसका नाम लिया है (Main Hak Se Kehti Hu Shyam Hamara Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics ( मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स )

मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स (Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics)

मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक से कहती हूं….

कहने को तो यु सारे ही अपने है,
तेरी वजह से पुरे हुये हर सपने है,
जो कुछ है पास मेरे सब कुछ तो तुम्हरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक से कहती हूं………

हारे हुये को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने कभी न वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक से कहती हूं………..

बाबुल जैसा मुझको तुम से प्यार मिला,
मुझको समज ने वाला कोई हक़ दार मिला,
श्याम कहे गिनी को तूने ही स्वारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ………..

Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics In Hindi

Main Hak Se Kehti Hu Shyam Hamara Hai Video

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

नैना निरखे बारम्बार सिणगार प्यारो लागेतेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है
आये शरण हम नंदलाला लिरिक्सयो नटवर नंद का लाल लिरिक्स
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आईयशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी
आयो रे आयो नंदलाल बिरज मेंराधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरियाबन घुँघरू नच्चाँ मैं दर तेरे लिरिक्स

मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स (Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai Lyrics) -: मैं हक से कहती-हूं श्याम हमारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैं इसका नाम लिया है, इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है (Main Hak Se Kahati Hu Shyam Hamara Hai), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: