यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी लिरिक्स (Yashoda Maiya Tera Kanhaiya Jara Bhi Lyrics) -: यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी बाज ना आए इसे क्या हो गया है, किसी का माखन किसी की निंदिया किसी का चैन चुराए इसे क्या हो गया है (Yashoda Maiya Tera Kanhaiya Jara Bhi Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी लिरिक्स (Yashoda Maiya Tera Kanhaiya Jara Bhi Lyrics)
यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी बाज ना आए
इसे क्या हो गया है
किसी का माखन किसी की निंदिया किसी का चैन चुराए
इसे क्या हो गया है
माखन नहीं क्या इसके
काहे सखा संग घर-घर डोलता
छींके पे टंगी है मटकी फिर भी निगोड़ा नहीं छोड़ता
आप खाए और सब को खिलाएं
ऐसे हमें सताए इसे क्या हो गया है
बीच बजरिया मेरी पकड़े कलाई बड़ी जोर से
संग की सहेली मेरी मुड़ मुड़ के देखे मुझे गौर से
उठाके घूंघट निहारे नटखट नैन से नैन मिलाए
इसे क्या हो गया है।
कैसे कहूं री तोसों लाज लगत है मेरी जात को
रोकूं तो कैसे रोकूं माने ना मेरी एक बात को
चीर चुराए छिप छिप जाए कैसे लाज बचाएं
इसे क्या हो गया है
यशोदा मैया तेरा कन्हैया…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी लिरिक्स (Yashoda Maiya Tera Kanhaiya Jara Bhi Lyrics) -: यशोदा मैया-तेरा कन्हैया जरा भी बाज ना आए इसे क्या हो गया है, किसी का माखन किसी की निंदिया किसी का चैन चुराए इसे क्या हो गया है, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in