सुनो न प्राथना मेरी हे भोले लिरिक्स | Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सुनो न प्राथना मेरी हे भोले लिरिक्स (Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics) -: भटकते है पुरखे है मेरे हे भोले पार लग वा दो, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics, सुनो न प्राथना मेरी हे भोले लिरिक्स

सुनो न प्राथना मेरी हे भोले लिरिक्स (Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics)

ओ सुनो न प्राथना मेरी हे भोले दर्श दिखला दो,
भटकते है पुरखे है मेरे हे भोले पार लग वा दो…

ऋषि की शाप में जल कर भटक ते है पुरखे है सारे,
तुम्हारे बिन ओह शिव भोले कौन पुरखो को अब तारे,
जटा में गंगा को धर के भगत की लाज बच वा दो,
सुनो न प्राथना मेरी हे भोले दर्श दिखला दो…

है ब्रह्मा विष्णु बतला ते माँ गंगा कावेग भारी,
है केवल इक शिव भोले जो बन सकते गंगा धारी,
भटकता भव में भागी रथ ये नईया पार लगा दो,
सुनो न, प्राथना मेरी हे भोले दर्श दिखला दो…

सुनी ना प्राथना मेरी यही मैं भोले मर जाऊ,
मैं काटू शीश को अपने तेरे चरणों में धर जाऊ,
धरो तुम शीश में गंगा ये चन्दन काम कर वा दो,
सुनो न, प्राथना मेरी हे भोले दर्श दिखला दो…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव शंकर मेरा प्यारा लिरिक्सतू हर हर बम बम बोल लिरिक्स
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनियाशिव की करो आराधना लिरिक्स
देव नहीं महादेव शिवा लिरिक्सडम डम डमरू बाजे लिरिक्स
मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्सविश्वनाथ बैठे है काशी लिरिक्स

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

सुनो न प्राथना मेरी हे भोले लिरिक्स (Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics) -: भटकते है पुरखे है मेरे हे भोले पार लग वा दो (Suno Na Prarthna Meri He Bhole Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: