मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया लिरिक्स
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया,
सज के आएँगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा…
सोलह श्रृंगार मेरी गौरा करेगी,
हल्दी लगेगी और मेहँदी लगेगी,
गौराजी के नथनों में झूमेगी नथनिया,
और झूमेंगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा…
फूलों में सजेगी गौरा डोली में बैठेगी,
धरती पे गौरा रानी पाँव ना धरेगी,
सोने की पालकी में गौरा को बैठा के,
ले जाएंगे भोले बाबा.
ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा…
परवत पर चली जाएगी गौरा,
होंठ हसेंगे और रोएंगे नैना ,
संकट के समय पे,
अपनी गौरा को बुलाएंगे,
लेके आएँगे भोले बाबा,
ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा…
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया,
सज के आएँगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव की करो आराधना | देव नहीं महादेव शिवा |
डम डम डमरू बाजे | मेरा भोला बड़ा मतवाला |
विश्वनाथ बैठे है काशी | भोले कस के पकड़ लो हाथ |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in