सुनलो करुण पुकार भोले लिरिक्स | Sunlo Karun Pukar Bhole Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सुनलो करुण पुकार भोले लिरिक्स (Sunlo Karun Pukar Bhole Lyrics) आ जाओ, संकट में संसार भोले आ जाओ, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

सुनलो करुण पुकार भोले लिरिक्स (Sunlo Karun Pukar Bhole Lyrics)

सुनलो करुण पुकार भोले लिरिक्स (Sunlo Karun Pukar Bhole Lyrics)

सुनलो करुण पुकार भोले आ जाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ…

ये भोले ये जग तेरा, अब हो गया है कैसा,
घर घर में है दुर्योधन, घर घर में रावण बैठा,
राह दिखला जाओ, संकट में संसार भोले आ जाओ…

झूठे है रिश्ते सारे, झूठे है सारे नाते,
सुख में है साथ निभाते, दुःख में सब छोड़ के जाते,
तुम ही कुछ बतलाओ, संकट में संसार भोले आ जाओ…

कलयुग में द्रौपदी की, फिर लाज दाव पे लागी,
कहा जाए किसको पुकारे, वो ढूंढ रही है अभागी,
लाज को बचा जाओ, संकट में संसार भोले आ जाओ…

मेरी भक्ति का चंदन, हे भोले तुम्हे समपर्ण,
श्रद्धा का तिलक लगाऊं, भोले तुम्हरा गुण गाऊ,
पार लगवा जाओ, संकट में संसार भोले आ जाओ…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
नाच रहे है डमरू की ताल पेराह निहारे भक्त तुम्हारे कर जोडे
शंभु शंभु देवा लिरिक्सशिव जी डमरू तेरा आज डम डम वजदा
गोरा नी तेरा शंकर अडिये बैल तेशिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम
शिव जी बोलो तो सही आंखें खोलोभोले भंडारी बम बम लिरिक्स
भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारीडमरुवा बाजे काँवरिया नाचे
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: