शिव जी बोलो तो सही आंखें खोलो तो सही (Shiv Ji Bolo To Sahi Ankhe Kholo To Sahi Lyrics) आपकी शरण में दासी कब से खड़ी, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिव जी बोलो तो सही आंखें खोलो तो सही (Shiv Ji Bolo To Sahi Ankhe Kholo To Sahi Lyrics)
शिव जी बोलो तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं गंगा बन जाउंगी,
गंगा बन जाउंगी जटा में रम जाउंगी…
शिव जी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं चन्दा बन जाउंगी,
चन्दा बन जाउंगी मस्तक में रम जाउंगी…
शिव जी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं बिच्छू बन जाउंगी,
बिच्छू बन जाउंगी कानों से लग जाउंगी…
शिव जी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं सर्प बन जाउंगी,
सर्प बन जाउंगी गले से लग जाउंगी…
शिवजी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं बाघाम्बर बन जाउंगी,
बाघाम्बर बन जाउंगी अंगों से लग जाउंगी…
शिवजी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं डमरू बन जाउंगी,
डमरू बन जाउंगी हाथों से लग जाउंगी…
शिवजी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी,
आप नहीं बोलेंगे तो मैं त्रिशूल बन जाउंगी,
त्रिशूल बन जाउंगी तो हाथों से लग जाउंगी…
शिवजी बोलो-तो सही आंखें खोलो तो सही,
आपकी शरण में दासी कब से खड़ी…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)
भोले भंडारी बम बम लिरिक्स | भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारी |
डमरुवा बाजे काँवरिया नाचे | चले रे कावड़िया तू चले रे कावड़िया |
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है | भोले का साथ हो ना कोई बात हो |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in