भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारी लिरिक्स
भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारी,
दुनिया ने ठुकराया मुझको आया शरण तुम्हारी,
भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारी…
सुर असुरों ने मथा सुंदर संपत्ति निकली भारी,
अमृत निकला पिए देवता विष भोले भंडारी,
नीलकंठ बनकर के भोले जग की विपदा टाली,
भोले बाबा जी सुन लो….
भागीरथ की विनती सुनकर सिर पे गंगा धारी,
उसके कुल को मिली थीं मुक्ति जब किरपा हुई तुम्हारी,
हम पे भी तुम किरपा कर दो है भोले भंडारी,
भोले बाबा जी सुन लो….
सारे जग को छोड़ के बाबा द्वार पे तेरे आया,
तेरे नाम का सिमरन कर के तेरा अलख जगाया,
बम बम बम बम भोले निरंजन है भोले भंडारी,
भोले बाबा जी सुन लो….
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
डमरुवा बाजे काँवरिया नाचे | चले रे कावड़िया तू चले रे कावड़िया |
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है | भोले का साथ हो ना कोई बात हो |
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर | मेरे मन में बसे भोलेनाथ लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in