शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम लिरिक्स | Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम लिरिक्स (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics) -: शिप्रा के तट भोले, नाचे छमाछम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics), Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम लिरिक्स (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics)

शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम लिरिक्स (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics)

शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते, ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाचे छमाछम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

शंकर भी नाचे माँ हरसिद्धि नाचें, चिन्तामण बाबा गजानन भी नाचें,
नाच रही मैया क्षिप्रा भवानी, नाँच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
कल कल है बहती जलधार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

सारे ही तन भोले भस्मी लगाएं, मुंडो की माला गले में सुहाए,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले, अनुपम है रूप तुम्हारा भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

फैल गई बाबा शिव की जटाए, लगती है जैसे हो काली घटाए,
गंगा भी माथे पे झूम रही है, ख़ुशियाँ हैं मन में अपार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

चलो रे क्षिप्रा के तट पे हम जाएं, भोले के चरणों की धूलि उठाए,
माथे लगा लो ये पावन है माटी, कर देंगे बाबा निहाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते, ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)

शिव जी बोलो तो सही आंखें खोलो तो सहीभोले भंडारी बम बम लिरिक्स
भोले बाबा जी सुन लो अरज हमारी लिरिक्सडमरुवा बाजे काँवरिया नाचे लिरिक्स
चले रे कावड़िया तू चले रे कावड़ियाभोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
भोले का साथ हो ना कोई बात होबम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
मेरे मन में बसे भोलेनाथ लिरिक्सदयालु विश्वनाथ दीन हीन पर दया करो

शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम लिरिक्स (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics) -: शिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम, उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम, जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले (Shipra Ke Tat Bhole Nache Chama Cham Lyrics), Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: