महादेव तेरा शुक्रिया लिरिक्स | Mahadev Tera Shukriya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

महादेव तेरा शुक्रिया लिरिक्स (Mahadev Tera Shukriya Lyrics) -: महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

महादेव तेरा शुक्रिया लिरिक्स (Mahadev Tera Shukriya Lyrics)

महादेव तेरा शुक्रिया लिरिक्स (Mahadev Tera Shukriya Lyrics)

महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
महादेव तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
भोलेनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया…

जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से
करूं मैं तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया…

तुम ही साधक की साधना, तुम ही सागर तुम साहिल हो, -2
तुम हो बसते हर एक कण में तुम ही शाश्वत तुम क्षणिक हो,
तुमसे मिलकर इतना जाना जो हाथ तुमको थमा दिया,
फिर डर नहीं किसी बात का महादेव ने गले ला लिया,
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
शंभूनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया…

गलती मेरी थी याद तुमको करता था बस दुख घड़ी में,
हारा मन जब बेसहारा बनके आया तेरे दर पर,
तुमसे था लिपटा कर रोया तुमने ही तो सर सहलाया,
और सुनके मेरी रूहानी बातें जीवन नूरानी बना दिया,
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
दीनानाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया…

जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से,
करूं मैं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
महादेव मेरे, भोलेनाथ मेरे,
शंभूनाथ मेरे, दीनानाथ मेरे,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
सुनलो करुण पुकार भोलेनाच रहे है डमरू की ताल पे
राह निहारे भक्त तुम्हारे कर जोडेशंभु शंभु देवा लिरिक्स
शिव जी डमरू तेरा आज डम डमगोरा नी तेरा शंकर अडिये बैल ते चढ
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: