सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स | Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स (Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics)
Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics

सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स (Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics)

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

सीता राम सीता राम, सीता राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वोही जो श्री रामजी को भायेगा,
फल की आशा त्याग कर्म करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

सीता राम सीता राम, सीता राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे,
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

सीता राम सीता राम, सीता राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे,
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये,
काम रस त्याग प्यारे राम रस पहीये…

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जिस भजन में राम का नाम ना होजपो राम राम भजो राम राम लिरिक्स
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगेआते जाते हुए गुनगुनाया करो
एक बार जो रघुवर की नजरों काये राम लला का डेरा है लिरिक्स
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: