राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे लिरिक्स (Ram Ka Naam Lekar Jo Mar Jayenge Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे लिरिक्स (Ram Ka Naam Lekar Jo Mar Jayenge Lyrics)
महल चौबारे तेरे साथ नहीं जायेंगे,
अपने पराये तेरे साथ नहीं जायेंगे,
जाये नेक कमाई तेरे साथ बन्दया…
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे…
ये न पूछो की मर कर किधर जायेंगे,
वो जिधर भेज देंगे उधर जायेंगे,
राम का नाम लेकर…
राजा राम राम राम सीता राम राम राम…
टूट जाए न माला हरी नाम की,
वरना अनमोल मोती बिखर जायेंगे,
राम का नाम लेकर…
राम नाम की बेड़ी पे होकर सवार,
भव सागर से प्यारे हम तर जायेंगे,
राम का नाम लेकर…
आप मानो न मानो ख़ुशी आपकी,
हम मुसाफिर है कल अपने घर जायेंगे,
राम का नाम लेकर…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in