ये राम लला का डेरा है लिरिक्स | Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ये राम लला का डेरा है लिरिक्स (Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

ये राम लला का डेरा है लिरिक्स (Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics)

ये राम लला का डेरा है लिरिक्स (Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics)

ये राम लला का डेरा है,
भारत बच्चे बच्चे पर,
मेरे राम लला का फेरा है…

जो नगर अयोध्या जन्म लिए,
मेरे राम लला का डेरा है…

है मर्यादा पुरुषोत्तम जो,
है सब देवो में उत्तम जो,
उसे राम नाम ही पार करे,
जिसको संकट ने घेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है…

जो राम नाम गुण गाते है,
वो जग में धन्य कहाते है,
हो रावण भी जल कर खाक हुए,
जिनको अभिमान ने घेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है…

जो रघुकुल रित निभाए है,
जो माँ शबरी को तराए है,
श्री राम नाम है परम सत्य,
झुटा संसार ना तेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है…

जो नगर अयोध्या जन्म लिए,
मेरे राम लला का डेरा है…

मेरे राम लला का डेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गलीमेरे घर आओ राम जी लिरिक्स
राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्सराम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला
रोम रोम में बसा हुआ है लिरिक्सकब दर्शन देंगे राम परम हितकारी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी सीसुनो अवध के वासियों सिया के राम
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: