राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स | Ram Naam Tu Le Re Bande Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स (Ram Naam Tu Le Re Bande Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स (Ram Naam Tu Le Re Bande Lyrics)

राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स (Ram Naam Tu Le Re Bande Lyrics)

राम नाम तू ले रे बन्दे जीवन सफल बनेगा तेरा,
जीवन सफल बनेगा तेरा,
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा…

मॉस मदिरा पी का ढोले राम नाम तू कही न बोले,
इक दिन अटके सास बीच में बंदे मरेगा होले होले,
बोरी बिस्तर बाँध ले बेटा मरघट में तू ला ले डेरा,
राम नाम तू ले रे बंदे…

गलत काम न कर बंदे यु बहुत बुरी बदनामी है,
इस पल में इस चक्र में घर की हो जा नीलामी है,
प्यार के मोह माया में फस के ज्यादा घने मजे तू लेगा,
राम नाम तू ले रे बंदे…

विकास चोधरी या पिया को राम का गुण तू गाना है,
जो भी आता इस धरती पर वापिस उसको जाना है,
इक दिन उतम छोकर चारो और तेरे बन जाएगा घेरा,
राम नाम तू ले रे…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवालारोम रोम में बसा हुआ है लिरिक्स
कब दर्शन देंगे राम परम हितकारीमै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी सी
सुनो अवध के वासियों सिया के रामआए हैं प्रभु श्री राम भरत फूले ना समाते
भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनानेराम आरती होने लगी है जगमग जगमग
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: