मेरे घर आओ राम जी लिरिक्स (Mere Ghar Aao Ram Ji Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
मेरे घर आओ राम जी लिरिक्स (Mere Ghar Aao Ram Ji Lyrics)
मैंने घी के दीप जलाए राहो में है नैन बिछाये,
पूजा करती सुबह शाम जी, मेरे घर आओ राम जी…
राम जी घर में आये स्वर्ग सागर हो जाए,
और न कुछ भी चाहे हो रामा हो,
मैंने गंगा जल मंगवाया और है घर को खूब सजाया,
मन में हर पल तेरा नाम जी,
मेरे घर आओ, राम जी…
मैं तो चरणों की दासी इक तेरे दर्श की प्यासी,
तुम बिन रहे उदासी,
मुझको समजो न बेगाना सीता मैया को भी लाना,
संग में लाना हनुमान जी,
मेरे घर आओ, राम जी…
तुम्हारे पैर पखारू तुम्हे मैं मन में धारु,
नही वचनों से हारू,
कवी सिंह करती है गुणगान सारे बोलो जय श्री राम,
अवध में बन गया है धाम जी,
मेरे घर आओ, राम जी…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मेरे घर आओ राम जी लिरिक्स (Mere Ghar Aao Ram Ji Lyrics) -: मैंने घी के दीप जलाए राहो में है नैन बिछाये, पूजा करती सुबह शाम जी (Mere Ghar Aao Ram Ji Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
