कनक भवन दरवाजे पड़े रहो लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
कनक भवन दरवाजे पड़े रहो लिरिक्स (Kanak Bhawan Darwaje Pade Raho Lyrics)

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो लिरिक्स

प्रभु श्रीसीतारामजी काटो कठिन कलेश,
कनक भवन के द्वार पे परयो दीन राजेश…

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

सुघर सोपान सो द्वार सुहावे,
छटा मनोहर मोहे मन भावे,
सुन्दर शोभा साजे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

आवत जात संत जन दर्शत,
दर्शन करि के सुजन मन हर्षत,
देखत कलि मल भागे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

अवधविहारी सिंघासन सोहे,
संग श्रीजनकलली मन मोहे,
अति अनुपम छवि छाजे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

श्रीसियाराम रूप हिय हारि,
लखि राजेश जाए बलिहारी,
कोटि काम रति लाजे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो,
कनक भवन, दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो…

राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्सजिस भजन में राम का नाम ना हो
जपो राम राम भजो राम रामराम का नाम लेकर जो मर जायेंगे
आते जाते हुए गुनगुनाया करोएक बार जो रघुवर की नजरों का
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: