शिव की नगरिया शिव के धाम लिरिक्स (Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dham Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
शिव की नगरिया शिव के धाम लिरिक्स (Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dham Lyrics)
शिव की नगरिया शिव के धाम चले,
कंधे पे तू कावर लेके जपके शिव का नाम,
शिव की नगरिया शिव के धाम…
हर हर बम बम जपके तू दर भोले के आयेगा,
गंगा जल की बरखा कर शिव को जो तू चढ़ाये गा,
राहो के कंकर पत्थर से कभी नहीं घबराना ,
हर हर बम बम हर पल जपते जाना ले कर भोले का नाम,
जपले तू शिव का नाम,
शिव की नगरिया, शिव के धाम…
यु तो भोले नाथ के सब रोज ही पूजा करते है,
पर सावन में कावर ले जो भोले के घर आते है,
उनकी जीवन की राहो का होता दूर अँधेरा,
भोले बेडा पार है करते ये है विश्वास मेरा,
जपले तू शिव का नाम,
शिव की, नगरिया शिव के धाम…
शिव अनेको रूप है शिव के अनेको नाम है,
हर रूप में निराले है शिव के अनेको धाम है,
सबकी ईशा पूरी करते शिव भोले भंडारी,
शिव के चरणों में तर जाते पापी और अज्ञानी,
जपले तू शिव का नाम,
शिव की, नगरिया शिव के धाम…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव की नगरिया शिव के धाम लिरिक्स (Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dham Lyrics) कंधे पे तू कावर लेके जपके शिव का नाम (Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dham Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
