हे मेरे शंकरा लिरिक्स | Hey Mere Shankara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हे मेरे शंकरा लिरिक्स (Hey Mere Shankara Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

हे मेरे शंकरा लिरिक्स (Hey Mere Shankara Lyrics)

हे मेरे शंकरा लिरिक्स (Hey Mere Shankara Lyrics)

तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे मेरे शंकरा,
तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे मेरे शंकरा,
खाने को है कंद मूल पीने को भांग है,
उड़ते रहते है बार बार बारी के तरंग है…

कानो में कुण्डल सुन्दर सोहे गले नाग की माला शंकरा हे, मेरे शंकरा,
कानो में कुण्डल सुन्दर सोहे गले नाग की माला शंकरा हे, मेरे शंकरा,
तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे, मेरे शंकरा,
तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे, मेरे शंकरा…

हाथो में त्रिशूल सोहे मस्तक पर चंद्र है,
पहने है मृग छाला भोले नील कंठ रंग है,
गोरी संग में साथ गणपति रहते है कैलाशा शंकरा हे, मेरे शंकरा,
गोरी संग में साथ गणपति रहते है कैलाशा शंकरा हे, मेरे शंकरा…

तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे, मेरे शंकरा,
तेरी जटा से बहती रहते है गंगा की धरा शंकरा हे, मेरे शंकरा…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आएमहादेव तीन लोक के तुम हो स्वामी
दुनिया में मच रहेयो शोर भोले भंडारीले भोले का नाम काहे दर दर भटके
मेरा डमरू वाला लिरिक्सजो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स
मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजीरटो पार्वती के भरतार लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: