जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स | Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स (Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स (Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics)

सत्यम शिवम् सुंदरम संसार सारम,
अबयंकरम दुःख हरम करुणा अवतारम,
ज्योतृयम स्वयंभू प्रकतिक सुधारम,
शिवस्वारमि जगत्स्वामी निर्विकारंम…

इस जग से अलग रहकर रूहां,
उस रब से रूह रुहान करो,
जो ध्यान तुम्हारा रखता है,
तुम भी उसका कुछ ध्यान करो…

होकर विदह चुप चाप बहा,
उस शिव के नेह की धारा में,
आत्म पंछी की उड़ने दो,
जो बंद है तन की कारा में,
शिव परमात्मा के दर्श वरस का,
सरस सरस रसपान करो,
इस जग से अलग रहकर रूहां,
उस रब से रूह रुहान करो…

कर्मो के बंधन बंध जाते है,
जो जाने अनजाने में,
हैराजं योग की अग्नि सक्षम,
उनको भस्म कराने में,
अब डरदानी से वर पाकर,
निज का प्रताप कल्याण करो,
जो ध्यान तुम्हारा रखता है,
तुम भी उसका कुछ ध्यान करो…

प्रभु जिनसे खुद मिलना चाहे,
उन लोगों की किसमत क्या कहिये,
शिव परम पिता को बच्चो से,
कितनी है मोहब्बत क्या कहिये,
गुणभंडारी से गुण लेकर,
आओ खुद को गुणवान करो,
इस जग से अलग रहकर रूहां,
उस रब से रूह रुहान करो…
!! Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics !!

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारेरटो पार्वती के भरतार लिरिक्स
कमलेश्वर भोला नाथ लिरिक्सबम बम बोल रहे जयकारे लिरिक्स
भोले बाबा की कावड़ चली लिरिक्सचल काँवरिया चल काँवरिया लिरिक्स
जपो बम लेहरी लेहरी लिरिक्सबम बम बोल रहा सारा हिंदुस्तान रे

जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स (Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics) -: सत्यम शिवम् सुंदरम संसार सारम, अबयंकरम दुःख हरम करुणा अवतारम (Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स (Jo Dhyan Tumhara Rakhta Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: