मेरा डमरू वाला लिरिक्स | Mera Damru Wala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरा डमरू वाला लिरिक्स (Mera Damru Wala Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

मेरा डमरू वाला लिरिक्स (Mera Damru Wala Lyrics)

भांग पियाला पीये महा योगी, विष का धार करे विष धारी,
नंदी की सवारी करता रूप है जिसका निराला,
मेरा, डमरू वाला नील कंठ केहलावे मेरा, डमरू वाला…

डम डम डमरू बजता रेहता जब मस्ती में आवे,
सारी काया नाथ को शंकर, भोले आप नचावे,
डमरू बजा के तांडव करता गले नाग की माला,
मेरा, डमरू वाला नील कंठ केहलावे मेरा, डमरू वाला…

अष्ट बुजंगा माथे चंदा नंदी की सवारी,
जटाओ में तेरी गंगा बेहती तांडव के त्रिपुरारी,
मेरा, डमरू वाला नील कंठ केहलावे मेरा, डमरू वाला,
मस्ती सरूपा मस्ती का झुटा पिए भांग का प्याला,
मेरा डमरू, वाला नील कंठ केहलावे मेरा डमरू वाला…

आशाये सब की पूरी करते मेरे भोले भंडारी,
तेरी किरपा से लिखता जेपी लधर लिखारी,
परगट तेरी महिमा गाये जपे राम की माला,
मेरा डमरू, वाला नील कंठ केहलावे मेरा, डमरू वाला…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
जो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्समिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी
रटो पार्वती के भरतार लिरिक्सकमलेश्वर भोला नाथ लिरिक्स
बम बम बोल रहे जयकारे लिरिक्सभोले बाबा की कावड़ चली लिरिक्स
चल काँवरिया चल काँवरिया लिरिक्सजपो बम लेहरी लेहरी लिरिक्स

मेरा डमरू वाला लिरिक्स (Mera Damru Wala Lyrics) -: भांग पियाला पीये महा योगी, विष का धार करे विष धारी, नंदी की सवारी करता रूप है जिसका निराला (Mera Damru Wala Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मेरा डमरू वाला लिरिक्स (Mera Damru Wala Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: