महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स | Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics),शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics)

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है,
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है…

तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है,
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है,
तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है,
महाकाल की, कृपा से सब काम हो रहा है…

मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की कृपा, से सब काम हो रहा है…

मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा,
मेरी जिंदगी बदल दी तूने कर के इक इशारा,
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है,
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की, किरपा से सब काम हो रहा है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव की नगरिया शिव के धामहे मेरे शंकरा लिरिक्स
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आएमहादेव तीन लोक के तुम हो स्वामी
दुनिया में मच रहेयो शोर भोले भंडारीले भोले का नाम काहे दर दर भटके
मेरा डमरू वाला लिरिक्सजो ध्यान तुम्हारा रखता है लिरिक्स

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics) करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है (Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics)
Mahakal Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics
भजन को शेयर जरूर करें-: