शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स (Sherawali Jindagi Nihal Kar Deti Hai Lyrics)
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के सवाल कर देती है…
इस दुनिया की जान मेरी माई,
हम सब की है पहचान मेरी माई,
बड़ी है दयालु कोई इसका ना सानी है,
दानियो में दानी मेरी मैया महारानी है…
दुखियो को माँ खुशहाल कर देती है,
शेरावाली, जिंदगी निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के सवाल कर देती है…
ममता का भंडार मेरी माई,
इस जीवन का सार मेरी माई,
माँ ही सरमत है सब की मंसूर है,
माँ ही अजमत है और सब की कोहिनूर है…
खुशियों माई खुशहाल कर देती है,
शेरावाली, जिंदगी निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के सवाल कर देती है…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
लागी रे लगन ओ माँ एक | पंछियों की आवाजें गूंजती है |
आई माझी मायेचा सागर | भक्तो के घर कभी आओ माँ |
संसार ये छूटे चाहें प्राण ये छुटे | तेरे नाम का करम है ये सारा |
Devi Maa Bhajan Lyrics Song !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in