क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स | Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स (Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स (Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध,
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग,
क्षमा करो तुम, मेरे प्रभुजी…

तुम तो प्रभुजी मानसरोवर,
अमृत जल से भरे हुए,
पारस तुम हो, इक लोहा मै,
कंचन होवे जो ही छुवे…

तज के जग की सारी माया,
तुमसे कर लू मै अनुराग,
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग,
क्षमा करो तुम, मेरे प्रभुजी…

काम क्रोध में फंसा रहा मन,
सच्ची डगर नहीं जानी,
लोभ मोह मद में रहकर प्रभु,
कर डाली मनमानी…

मनमानी में दिशा गलत लें,
पंहुचा वहां जहाँ है आग,
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग,
क्षमा करो तुम, मेरे प्रभुजी…

इस सुन्दर तन की रचना कर,
तुमने जो उपकार किया,
हमने उस सुन्दर तन पर प्रभु,
अपराधो का भार दिया…

नारायण अब शरण तुम्हारे,
तुमसे प्रीत होये निज राग,
क्षमा करो तुम, मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध,
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग,
क्षमा करो तुम, मेरे प्रभुजी…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
पायो जी मैंने राम रतन धन पायोमेरे राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स
मन मंदिर में राम बसेंगे लिरिक्सभजन बिना चैन ना आये राम लिरिक्स
तन रंगा मेरा मन रंगा लिरिक्सहम राम के दीवाने सही बात कहेंगे
कभी कभी भगवान को भी भक्तोंदुःख सुख दोनों कुछ पल के

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स (Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics) -: क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी अब तक के सारे अपराध धो डालो तन की चादर को (Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स (Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: