हम राम के दीवाने सही बात कहेंगे लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

हम राम के दीवाने सही बात कहेंगे लिरिक्स

हम राम के दीवाने सही बात कहेंगे,
सारे जहां में राम की हुंकार भरेगे,
हम राम के दीवाने, सही बात कहेगे…

ना मैं हिन्दू हु न मैं मुसलमान हु,
इक दिलासा हु इंसानो को,
सारी दुनिया में चर्चा राम की है,
राम का सच्चा भक्त हु लोगो,
मंदिर की बात निकली तो निर्माण करेगे…

सारे जहां में राम की हुंकार भरेगे,
हम राम के दीवाने, सही बात कहेगे…

राम की महिमा है जग में न्यारी,
सारी दुनिया को ये बताना है,
जो भटके धर्म मार्ग से आएंगे,
रास्ता सब उन्हें दिखाना है,
कंधे से मिला कन्धा मोजी आगे बड़गे…

सारे जहां में राम की हुंकार भरेगे,
हम राम के दीवाने, सही बात कहेगे…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
कभी कभी भगवान को भी भक्तों सेदुःख सुख दोनों कुछ पल के लिरिक्स
शबरी रो रो तुम्हे पुकारे लिरिक्सतेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं
तेरा अयोध्या है दरबार लिरिक्सहमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: