मन मंदिर में राम बसेंगे लिरिक्स (Man Mandir Me Ram Basenge Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मन मंदिर में राम बसेंगे लिरिक्स (Man Mandir Me Ram Basenge Lyrics)
राम नाम को भेज रे बन्दे,
मन मंदिर में राम बसेंगे,
मन मंदिर में राम बेस हैं,
राम शरण में आके देखो,
राम का नाम लेके देखो,
दुःख में तू सुख पाएगा…
राम नाम तो अमृत सा माना,
राम चरण में है जीवन बिताना,
राम नाम तो लेके देखो,
बिगड़ा सरे काम बने गये,
राम नाम को भेज रे बन्दे…
जनम मरण का है चक्र,
इसा मानव जुनी है लाखो में मिलता,
राम भक्त तो बनके देखो,
जनम मरण से मुक्ति मिलीगी,
राम नाम को भेज रे बन्दे…
राम की महिमा है सब से नयारी,
राम की भगती है सबसे प्यारी,
राम का सुमरण करके देखो,
भगती में शक्ति तुमे दिखेगी,
राम नाम को भेज रे बन्दे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in