राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स | Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स (Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics) -: राम नाम भजले रे मनवा होगा बेडा पार, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics, राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स

राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स (Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics)

राम नाम भजले रे मनवा होगा बेडा पार,
बोलो राम जय श्री राम बोलो राम जय श्री राम…

यही नाम भव तारण हारी जीवन का है सार,
बोलो राम जय श्री राम बोलो राम जय श्री राम…

कोश्यला दसरथ नन्द कोटि कोटि तुम को बंधन,
महिमा तुम्हारी है अपार,
भव में है भटके नैया कोई नही है सहया,
बन जाओ मेरी पतवार,
किरपा दृष्टि बरसे जो तुम्हारी हो जाए उधार,
बोलो राम जय श्री राम बोलो राम जय श्री राम…

गाऊ तो कैसे गाऊ गुण राम नाम का,
महिमा प्रभु की है अपार,
लुट ले लोभी मनवा धन राम नाम का,
जन्मो के भरले भण्डार,
भटके गा न तू लख चोरासी,
होगा बेडा पार,
बोलो राम जय श्री राम बोलो राम जय श्री राम…

दूषित हुआ है प्रभु जी मनडो भी मनवा मेरा,
भटका मैं जीवन भर अपार,
काम क्रोध मोह माया लोभ में फसा था जीवन,
समजा न जीवन का मैं सार,
हो जाए गी कंचन काया करलो ये शिंगार,
बोलो राम जय श्री राम बोलो राम जय श्री राम…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारेरोम रोम में राम समाये
रे मन हरि सुमिरन कर लीजेदीवाने है जो उस प्रभु के
हम दीवाने हैं तेरी गली केरामचंद्र जी की आरती
मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे रामराम की राम ही जाने लिरिक्स

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स (Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics) -: राम नाम भजले रे मनवा होगा बेडा पार (Ram Naam Bhajle Re Manwa Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: